'सुशासन' से आप क्या समझते हैं? राज्य द्वारा ‘ई-शासन’ के मामले में उठाई गई हालिया पहलों ने लाभार्थियों को कहाँ तक सहायता पहुँचाई है? उपयुक्त उदाहरणों के साथ विवेचन कीजिये। (UPSC 2022)
16-Oct-2023 | GS Paper - 4
'सुशासन' से आप क्या समझते हैं? राज्य द्वारा ‘ई-शासन’ के मामले में उठाई गई हालिया पहलों ने लाभार्थियों को कहाँ तक सहायता पहुँचाई है? उपयुक्त उदाहरणों के साथ विवेचन कीजिये। (UPSC 2022)
16-Oct-2023 | GS Paper - 4
भूमिका-
ई-शासन सुशासन का एक स्तम्भ है, जिसके तहत शासन प्रणाली के तकनीकीकरण द्वारा शासन में गति और पारदर्शिता लाई जाती है। इस प्रकार सुशासन और ई-शासन को अंतर्संबंधित रूप से परिभाषित करें।
मुख्य भाग-
निष्कर्ष-
तीव्र, सतत एवं समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए ई-शासन के माध्यम से स्थापित सुशासन के महत्त्व को उजागर करते हुए अपने उत्तर को पूरा करें।
Our support team will be happy to assist you!