New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124
Sanskriti Mains Mission: GS Paper - 4

'सुशासन' से आप क्या समझते हैं? राज्य द्वारा ‘ई-शासन’ के मामले में उठाई गई हालिया पहलों ने लाभार्थियों को कहाँ तक सहायता पहुँचाई है? उपयुक्त उदाहरणों के साथ विवेचन कीजिये। (UPSC 2022)

16-Oct-2023 | GS Paper - 4

Solutions:

भूमिका- 

ई-शासन सुशासन का एक स्तम्भ है, जिसके तहत शासन प्रणाली के तकनीकीकरण द्वारा शासन में गति और पारदर्शिता लाई जाती है। इस प्रकार सुशासन और ई-शासन को अंतर्संबंधित रूप से परिभाषित करें।

मुख्य भाग- 

  • नीति निर्माण एवं उसके क्रियान्वयन की प्रभावी प्रक्रिया यानी सुशासन को निम्न चित्र की सहायता से परिभाषित करें। 

GOOD-GOV

  • संयुक्त राष्ट्रसंघ ने सुशासन की आठ विशेषताएँ बताई हैं, उनका उल्लेख करें-
     कानून का शासन, भागीदारी, आम सहमति उन्मुख, न्यायसंगत एवं समावेशी, प्रभावशीलता एवं दक्षता, जवाबदेही, पारदर्शिता और  अनुक्रियाशीलता
  • सूचना एवं सेवाएँ प्रदान करने के लिये संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल यानी ई-शासन को परिभाषित करें।
  • भारत द्वारा ‘ई-शासन’ के मामले में उठाई गई हालिया पहलों का उल्लेख करें, जैसी कुछ नीचे सुझाई गई हैं-
    डिजिटल इंडिया, डिजिटल लॉकर, ई-सेवा, ई-ऑफिस, ई-कोर्ट, ई-डिस्ट्रिक्ट, ई-क्रांति, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण  आदि।
  • उक्त पहलों से मिलने वाले लाभों की भी चर्चा करें।

निष्कर्ष-

तीव्र, सतत एवं समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए ई-शासन के माध्यम से स्थापित सुशासन के महत्त्व को उजागर करते हुए अपने उत्तर को पूरा करें।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR