बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित होने पर आपको पता चला कि आपका अनुज सुलभ द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है, जबकि पड़ोस में रहने वाले सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम आने से पूर्व आपके परिवार को पूरा भरोसा था कि सुलभ प्रथम श्रेणी में ही उत्तीर्ण होगा इसलिये इस परिणाम से सभी लोग निराश हैं। बार-बार सुलभ से कई प्रकार के सवाल किये जा रहे हैं। आपके अतिरिक्त पूरा परिवार सुलभ से नाराज है तथा कुछ लोग तो उससे बात करना भी पसंद नहीं कर रहे हैं। आपने लगभग पूरे वर्ष सुलभ को अच्छी तरह पढ़ाई करते हुए देखा है। आप स्वयं उसके प्रथम श्रेणी के परिणाम को लेकर आश्वस्त थे,किंतु सुलभ से एकांत में बात करने पर आपको पता चलता है कि लगभग एक साल से उसे धूम्रपान एवं अन्य रासायनिक नशे की लत लग चुकी है। इसी कारण वह वांछित परिणाम लाने में असफल रहा। अपनी इस समस्या को बताते हुए सुलभ बार-बार आपसे इसे गोपनीय रखने की बात करता है। आप अपने अनुज के इस बर्ताव एवं दुर्गुण से बहुत चिंतित हैं।
1. इस परिस्थिति में आप कौन-से कदम उठाएंगे ताकि सुलभ नशे की लत से मुक्त होकर आगे की पढ़ाई में अपना ध्यान लगा सके।
2. अपने परिवार की सुलभ के प्रति अभिवृत्ति में परिवर्तन के लिये आप क्या उपाय करेंगे?
24-Aug-2020 | GS Paper - 4