Solutions:
उत्तर-प्रारूप
(क) नीतिपरायणता क्या है, उपयुक्त उदाहरणों जैसे- व्यक्ति द्वारा स्वयं के किसी भी आचरण पर दैवीय एवं नैतिक नियमों को प्राथमिकता देना, नीतिपरायणता से निर्देशित होकर सदैव ईमानदार बने रहना इत्यादि के माध्यम से स्पष्ट करें ।
(ख) ईमानदारी, सत्यता आदि उदाहरणों के माध्यम से सार्वभौमिक मूल्य को परिभाषित करें।
(ग) शुचिता को परिभाषित करते हुए नैतिक सिद्धांतो के दृढ़तापूर्वक अनुपालन हेत इसकी आवश्यकता एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली में इसकी प्रासंगिकता को स्पष्ट करें।
(घ) ‘मृदु शक्ति’ को परिभाषित करते हुए इसके मुख्य तीन तत्वों- संस्कृति, राजनीतिक मूल्य और विदेश नीति को स्पष्ट करें।
(ङ) नैतिक जवाबदेहिता को परिभाषित करते हुए प्रशासन में इसके अनुप्रयोग को स्पष्ट करें।