आप एक ग्राम पंचायत के सरपंच हैं। आपके गाँव का भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है, जिसके कारण गाँव में पेयजल एवं अन्य उपभोग हेतु जल की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है। अतएव इस समस्या के निराकरण हेतु आपने कुछ ग्रामवासियों को साथ लेकर सामुदायिक प्रयास के माध्यम से गाँव में स्थित तालाब की खुदाई एवं मरम्मत की। इस सामूहिक प्रयास के फलस्वरूप तालाब में उपयोग हेतु पर्याप्त जल की उपलब्धता तो सुनिश्चित हो गई, किंतु इसके उपयोग को लेकर विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। गाँव की उच्च जाति के लोगों का मानना है कि इस सामुदायिक प्रयास में दलितों को शामिल करने से तालाब का जल दूषित हो गया है। अतः उन्होंने तालाब के उपयोग का 'सामूहिक बहिष्कार' करने की चेतावनी दी है। फलस्वरूप इस घटना ने 'अस्पृश्यता की समस्या' को समाज के समक्ष लाकर रख दिया है।
प्रश्न :
1. उक्त संघर्ष को शांत करने तथा समाज में समरसता स्थापित करने के लिये आप क्या उपाय अपनाएंगे।
2. ऐसे परिवर्तनों को स्वीकार करने तथा सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिये सामाजिक निकाय एवं अभिकरणों के क्या कर्त्तव्य होने चाहिये?
28-Aug-2020 | GS Paper - 4