आप एक जिले के सुरक्षा प्रभारी हैं। आप जिस जिले में तैनात हैं उस जिले में एक बाहुबली जनप्रतिनिधि गम्भीर अपराध के मामलों में जेल से जमानत पर रिहा होता है, उसकी रिहाई के बाद उसके हजारों की संख्या में समर्थकों ने रास्तों पर कब्जा कर लिया, तोड़फोड़ की, नारेबाजी की एवं अवैध असलहों से फायरिंग की जिसकी वजह से अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई।उस जनप्रतिनिधि ने वर्तमान की राज्य सरकार को अपना तथा अपने साथ कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ समर्थन दे रखा है। इन विधायकों का समर्थन राज्य सरकार के स्थायित्व के लिये महत्त्वपूर्ण है।
प्रश्न-उस जनप्रतिनिधि के विरुद्ध किये जाने वाली विभिन्न कार्रवाईयों की पहचान करते हुए उसका मूल्यांकन कीजिये। इनमें से आप किस कार्रवाई का समर्थन करते हैं।
17-Jul-2020 | GS Paper - 4