'योग्य, दक्ष तथा कुशल कर्मचारियों के चयन पर ही किसी संस्था की सम्पूर्ण सफलता निर्भर करती है।' उक्त कथन का विवेचन करते हुए यह स्पष्ट कीजिये कि प्रशासनिक नियुक्तियों में राजनीतिक हस्तक्षेप तथा भाई- भतीजावाद (Nepotism) जैसी सामाजिक दुर्बलताओं को रोकने के लिये एक नीति-निर्माता के रूप में आप कौन-से कदम उठाएंगे?
26-Jun-2020 | GS Paper - 4