शिक्षा और राष्ट्रवाद के प्रति महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर के दृष्टिकोण में क्या अंतर था?
17-Aug-2024 | GS Paper - 1
शिक्षा और राष्ट्रवाद के प्रति महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर के दृष्टिकोण में क्या अंतर था?
17-Aug-2024 | GS Paper - 1
उत्तर प्रारूप-
भूमिका
महात्मा गाँधी और रबिन्द्रनाथ टैगोर के शिक्षा और राष्ट्रवाद की संक्षिप्त चर्चा करते हुए शुरुआत करें।
मुख्य भाग
■ गाँधी तथा टैगोर के शिक्षा पर अलग अलग विचारों को समझाएं जैसे गाँधी का मूल्यों पर अधिक बल तथा आत्मनिर्भरता का विचार,टैगोर का अंतर्राष्ट्रीयवाद।
■ दूसरे भाग में राष्ट्रवाद पर उनके विचारों पर संक्षिप्त में प्रकश डालें उदाहरण के लिए गाँधी का अहिंसा तथा टैगोर का मानवतावाद।
निष्कर्ष
अंत में उन दोनों के विचारों के महत्त्व को जाहिर करते हुए उत्तर का समापन करें।
Our support team will be happy to assist you!