New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124
Sanskriti Mains Mission: GS Paper - 3

वेटलैंड सिटी मान्यता (WCA) क्या है? इसके उद्देश्यों एवं कार्यों की व्याख्या कीजिए। (शब्द सीमा 250)

12-Jan-2024 | GS Paper - 3

Solutions:

  उत्तर प्रारूप 

भूमिका 

  • यह आर्द्रभूमि वाले शहरों को मान्यता प्रदान करने वाली एक योजना है, की चर्चा करते हुए संक्षिप्त में भूमिका लिखें

मुख्य भाग 

  • इस योजना का प्रारम्भ वर्ष 2015 में आयोजित COP12 के दौरान रामसर कन्वेंशन ने संकल्प - XII.10 के तहत किया गया। 
  • उद्देश्य :- वेटलैंड सिटी प्रत्यायन योजना का उद्देश्य शहरी और उप-शहरी (Peri-Urban)वेटलैंड्स के संरक्षण और बुद्धिमान उपयोग को बढ़ावा देना है, जिससे स्थानीय जनसंख्या को एक स्थायी सामाजिक-आर्थिक लाभ मिल सके। 
  • कार्य:- इस योजना के तहत शहरी और उप-शहरी वातावरण में आर्द्रभूमियों को संरक्षण और सुरक्षा प्रदान किया जाता है।  
  • इसके द्वारा उन शहरों को मान्यता दिया जाता है, जिन्होंने अपने शहरी आर्द्रभूमि की सुरक्षा के लिए असाधारण कदम उठाए हैं। 
  • यह उन शहरों को प्रोत्साहित भी करता है, जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आर्द्रभूमियों जुड़े और उन पर निर्भर हैं। 

निष्कर्ष 

  • वेटलैंड सिटी मान्यता (WCA) योजना के पारिस्थितिकी महत्व को बताते हुए संक्षिप्त में निष्कर्ष लिखें। 
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR