केस स्टडी
आप एक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। आपकी ईमानदारी को देखते हुए आपको एक ऐसे ज़िले में नियुक्त किया गया है, जहाँ अपराध चरम पर है। आपकी नियुक्ति के कुछ दिनों के बाद ही ज़िले में दो आपराधिक गुटों के बीच एक भीषण नरसंहार हुआ। इस नरसंहार में ऐसे दुर्तांत अपराधी मारे गए हैं जिनकी काफी समय से पुलिस को तलाश थी। इस मामले की जाँच का दायित्व आपको सौंपा गया है। आपका छोटा भाई राज्य का एक प्रसिद्ध व्यापारी है। जब आप जाँच आगे बढ़ाते हैं तो आपको पता चलता है कि यह नरसंहार कराने में अन्य लोगों के अतिरिक्त आपके भाई की भी भूमिका है। जब आप अपने भाई से इस सम्बंध में व्यक्तिगत रूप से बातचीत करते हैं तो वह बताता है कि ये अपराधी कई दिनों से फिरौती की मांग कर रहे थे और फिरौती न देने पर अथवा पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। अपने भाई की इस भूमिका के बारे में अभी तक सिर्फ आपको ही पता है। आपके माता-पिता की मृत्यु के समय आपके भाई की उम्र काफी कम थी और उसके पश्चात् आपने ही उसका पालन-पोषण किया है। विपक्षी दलों, मीडिया, जनता व न्यायालय द्वारा सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस मामले का पर्दाफाश किया जाए और इस सम्बंध में सरकार भी आपसे जाँच में तेज़ी लाने को कह रही है।
इस परिस्थिति के संदर्भ में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये–
(i) इस स्थिति में आपके समक्ष कौन-कौनसी नैतिक दुविधाएँ उपस्थित हैं?
(ii) आप इन नैतिक दुविधाओं का समाधान कैसे करेंगे ?
(iii) आप अपने नैतिक मूल्यों व पारिवारिक सम्बंधों में से किसे प्राथमिकता देंगे और क्यों? तर्कपूर्ण उत्तर दीजिये। (250 शब्द)
28-Nov-2020 | GS Paper - 4