आपने अभी-अभी अपना पीएच.डी. का शोध-कार्य समाप्त किया है। आपने अपना शोधकार्य ऐसी तकनीक के उपर किया है जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में विद्यमान किसी बड़ी समस्या के समाधान में सक्षम है तथा पेटेंट कराने योग्य है। कॉलेज समाप्ति के बाद आप इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की किसी प्रतिष्ठित कम्पनी में कार्य करना शुरू कर देते हैं और पाते हैं कि छात्र के रूप में किया गया शोधकार्य, जो कि अभी पेटेंट की प्रक्रिया से गुज़र रहा है, कम्पनी की समस्या को दूर करने में कारगर सिद्ध हो सकता है। यदि आप अपनी कम्पनी को इस नई तकनीक के बारे में बताते हैं तो आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, परंतु आपके शिक्षण संस्थान को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि संस्थान को मिलने वाली रॉयल्टी उसे नहीं मिल पाएगी।
(a) इस मामले में अंतःनिहित नैतिक मुद्दों की पहचान कीजिये।
(b) इस परिस्थिति में आपके समक्ष उपलब्ध विकल्प क्या हो सकते हैं? उचित कारणों के साथ बताएँ कि आपके लिये कौन-सा विकल्प अधिक श्रेयस्कर होगा।
09-Jun-2020 | GS Paper - 4