New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़ : 28 जनवरी , 2023

शॉर्ट न्यूज़ : 28 जनवरी , 2023


मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान

पश्मीना शॉल


मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान

चर्चा में क्यों? 

  • हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के खूबसूरत मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। अब इसे अमृत गार्डन के नाम से जाना जाएगा। 

अमृत उद्यान 

  • रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन के अंदर 15 एकड़ में अमृत उद्यान है, जिसमें 10 से अधिक गार्डन हैं। 
  • उद्यान में गुलाब, विभिन्न फूल, सेंट्रल लॉन एंड लॉग, सर्कुलर, स्पिरिचवल, औषधीय पौधों के अलावा करीब 160 वेरायटी के पांच हजार से अधिक पेड़ भी शामिल हैं।

Amrit-Udyan

इतिहास

  • भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद ने इसको खुलवाया। 
  • नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के पीछे स्थित मुगल गार्डन अपने किस्म का अकेला ऐसा उद्यान है, जहां विश्वभर के रंग-बिरंगे फूलों की छटा देखने को मिलती है। 
  • इसकी अभिकल्पना ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने लेडी हार्डिग के आदेश पर की थी। 
  • इसका निर्माण 1917 में हुआ था। 

खास आकर्षण

  • गार्डन में इस बार 12 किस्म की ट्यूलिप्स देखने को मिलेगी। 
  • फूलों के सामने QR कोड लगे होंगे, जिसको स्कैन करके आपको फूलो के बारे में जानकरी मिलेगी। 
  • गार्डन में सेल्फी पॉइंट्स भी बनाये गए है। 
  • इस दौरान 12 छात्र जो संबंधित विषय पर पीएचडी कर रहे है, वो भी मौजूद रहेंगे। 
  • गार्डन में स्पेशल कैटेगरी के लिए भी अलग से दिन निर्धारित किए गए हैं। 
  • स्पेशल कैटेगरी के लिए 28 मार्च से 31 मार्च तक का दिन निर्धारित किया गया है। 
    • इस कैटेगरी में किसान, दिव्यांग, महिलाओं समेत अन्य शामिल हैं। 

नए नियम 

  • इस बार अमृत गार्डन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक खुलेगा। 
  • गार्डन को देखने के लिए ऑनलाइन ही बुकिंग हो सकेगी। 
  • पहली बार वॉक इन विजिटर्स को भी गार्डन घूमने दिया जायेगा। 
  • इस बार उद्यान सबसे ज्यादा अवधि 31 जनवरी से 26 मार्च तक 2 महीने के लिए खुलेगा। 
  • इस साल मानसून सीजन में भी गार्डन खुलेगा। इस तरह अमृत उद्यान अब साल में दो बार खुलेगा।

पश्मीना शॉल

pashmina-shawl

  • पश्मीना शब्द फारसी शब्द 'पश्म' से आया है जिसका अर्थ है मुलायम सोना। 
  • यह विशिष्ट डाई अवशोषक गुण के अलावा अपनी गर्मी, हल्के वजन और कोमलता के लिए जाना जाता है।
  • पश्मीना शॉल को मुगल साम्राज्य के दिनों में रैंक और कुलीनता की वस्तुओं के रूप में प्रसिद्धि मिली।
  • पश्मीना चांगथांगी बकरी से प्राप्त होता है।
    • चांगथांगी जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई में स्वदेशी बकरी की एक विशेष नस्ल है।
    • इन बकरियों को चांगपा खानाबदोशों द्वारा पाला जाता है।
    • इन बकरियों को अल्ट्रा-फाइन कश्मीरी ऊन के लिए पाला जाता है, जिसे एक बार बुने के बाद पश्मीना के रूप में जाना जाता है। 
    • चांगथांगी बकरियों में एक मोटा अंडरकोट होता है जो पश्मीना ऊन का स्रोत है
    •  चांगथांगी बकरियां सर्दियों के दौरान अपने शरीर से ऊन की ऊपरी परत खुद त्याग देती हैं, इन्हें अलग से काटना नहीं पड़ता है। 
  • पश्मीना को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया का सबसे महंगा कपड़ा होने की मान्यता दी गई है।
  • पश्मीना शॉल को भौगोलिक संकेतक भी प्राप्त है।
  • भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा पश्मीना उत्पादों की शुद्धता को प्रमाणित करने के लिये भारतीय मानक प्रमाणन भी निर्धारित किये गए हैं।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR