New
IAS Foundation New Batch, Starting From: Delhi : 18 July, 6:30 PM | Prayagraj : 17 July, 8 AM | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़ : 16 जुलाई , 2024

शॉर्ट न्यूज़ : 16 जुलाई , 2024


ओराक्विक एचसीवी सेल्फ-टेस्ट

एग्रीश्योर

चांदीपुरा वायरस

विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप 2024

इंदौर ने एक दिन में 11 लाख पौधे लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

स्पेन ने यूरो कप जीता

BSNL के नये CMD बने रॉबर्ट जे रवि

अर्जेंटीना ने जीता कोपा अमेरिका कप

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 96वां स्थापना दिवस

रुपया-रूबल भुगतान में वृद्धि


ओराक्विक एचसीवी सेल्फ-टेस्ट

संदर्भ 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हेपेटाइटिस सी वायरस (HCV) की जाँच के लिए पहली स्व-परीक्षण किट ‘ओराक्विक एचसीवी स्व-परीक्षण’ (OraQuick HCV Self-test) को अनुमोदित किया है। 

ओराक्विक एचसीवी स्व-परीक्षण के बारे में 

  • यह एच.सी.वी. रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट का ही नया संस्करण है, जिसे वर्ष 2017 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डॉक्टरों के उपयोग के लिए अनुमोदित किया था। 
  • ओराश्योर टेक्नोलॉजीज द्वारा निर्मित यह किट गैर-पेशेवर उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ‘ग्लोबल हेपेटाइटिस रिपोर्ट-2024’ के अनुसार हेपेटाइटिस वैश्विक स्तर पर तपेदिक (TB) के बाद मौत के लिए जिम्मेदार दूसरा प्रमुख संक्रामक रोग है। 
    • रिपोर्ट के अनुसार, भारत हेपेटाइटिस बी एवं सी के मामलों में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
    • ऐसे में ओराक्विक एचसीवी स्व-परीक्षण से अधिक लोगों को आवश्यक निदान व उपचार प्राप्त होगा, जिससे एच.सी.वी. उन्मूलन के वैश्विक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा।  

HCV

हेपेटाइटिस के बारे में

  • हेपेटाइटिस एक वायरल संक्रमण है जो मुख्यत: लीवर को प्रभावित करता है। इससे कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं, जिनसे सिरोसिस एवं यकृत कैंसर तक कुछ घातक बीमारियाँ हो सकती हैं।
  • हेपेटाइटिस वायरस के पाँच मुख्य प्रकार ए, बी, सी, डी एवं ई है। ये सभी प्रकार लीवर रोग का कारण बनते हैं। हालाँकि, ये संचरण के तरीकों, बीमारी की गंभीरता एवं भौगोलिक वितरण सहित महत्वपूर्ण आधारों पर भिन्न होते हैं। 

हेपेटाइटिस के प्रकार 

हेपेटाइटिस ए (HAV)

  • यह बीमारी स्वत: ठीक हो जाती है और अधिकांशत: दीर्घकालिक जटिलताओं का कारण नहीं बनती है। यह मुख्यत: दूषित भोजन या जल के सेवन से फैलती है।
  • इस बीमारी से उच्च एच.ए.वी. प्रसार वाले क्षेत्रों की यात्रा करने वाले और संक्रमित व्यक्तियों के निकट संपर्क में रहने वाले लोग प्रभावित होते हैं।

हेपेटाइटिस बी (HBV)

  • हेपेटाइटिस बी दुनिया का सबसे आम यकृत संक्रमण है। एच.ए.वी. के विपरीत यह दीर्घकालिक संक्रमण का कारण भी हो सकता है जिससे सिरोसिस व यकृत कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
  • यह मुख्यत: संक्रमित रक्त, यौन संपर्क एवं शिशु के जन्म के दौरान मां से बच्चे में प्रसारित होता है। इसमें नवजात शिशुओं एवं जोखिम वाले व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाता है।

हेपेटाइटिस सी (HCV)

  • एच.सी.वी. मुख्यत: संक्रमित रक्त के संपर्क में आने से फैलता है, जो प्राय: असुरक्षित इंजेक्शन विधियों व चिकित्सा उपकरणों से संबद्ध होता है। यह अधिकांश मामलों में दीर्घकालिक संक्रमण का कारण होता है।
  • इसके लिए कोई टीका उपलब्ध नहीं है किंतु एंटीवायरल उपचार उपलब्ध हैं जो कई मामलों में संक्रमण को ठीक कर सकते हैं।

हेपेटाइटिस डी (HDV) 

  • एच.डी.वी. एक अनोखा प्रकार का हेपेटाइटिस है जो केवल एच.बी.वी. से संक्रमित व्यक्तियों में होता है।
  • इसे वायरल हेपेटाइटिस का सबसे गंभीर रूप माना जाता है और यह एच.बी.वी. से संबंधित यकृत रोग के विकास को तेज कर सकता है। 

हेपेटाइटिस ई (HEV)

  • यह आमतौर पर एक स्व-सीमित बीमारी है किंतु गर्भवती महिलाओं में इस बीमारी के कारण मृत्यु का खतरा अधिक होता है।
  • एच.ई.वी. मुख्यत: कम स्वच्छता वाले क्षेत्रों में दूषित जल के माध्यम से फैलता है। वर्तमान में HEV के लिए कोई विशिष्ट उपचार या टीका नहीं है।

एग्रीश्योर

नाबार्ड ने स्टार्टअप एवं कृषि उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के लिए ‘स्टार्ट-अप एवं ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष’ (Agri Fund for Start-Ups & Rural Enterprises : AgriSURE) प्रारंभ किया है। 

एग्रीश्योर के प्रमुख लक्ष्य 

  • इसके माध्यम से 750 करोड़ रुपए का वैकल्पिक निवेश कोष (AIF) स्थापित किया जाएगा।
    • इस कोष में कृषि मंत्रालय और नाबार्ड द्वारा 250-250 करोड़ रूपए का योगदान किया जाएगा तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के माध्यम से 250 करोड़ रुपए जुटाया जाएगा।  
  • एग्रीश्योर पहल का उद्देश्य भारत के कृषि क्षेत्र में नवाचार एवं संधारणीयता को बढ़ावा देना तथा कृषि मूल्य श्रृंखला में उच्च जोखिम व उच्च प्रभाव वाली गतिविधियों को शामिल करना है। 

एग्रीश्योर की विशेषताएँ 

  • इस कोष की संरचना लगभग 85 कृषि स्टार्ट-अप को समर्थन देने के लिए की गई है, जिनमें से प्रत्येक का निवेश आकार 25 करोड़ रुपए तक है।
  • यह फंड सेक्टर विशिष्ट एवं अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIF) में निवेश के माध्यम से सहायता प्रदान करेगा।
    • यह कोष स्टार्ट-अप को प्रत्यक्ष इक्विटी सहायता भी प्रदान करेगा।
  • यह कोष किसानों के लिए आई.टी.-आधारित समाधानों के माध्यम से उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करेगा, जिससे कृषि क्षेत्र में सतत वृद्धि एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा।
    • यह कोष  कृषि में नवाचार, कृषि उपज मूल्य श्रृंखला को बढ़ाने, ग्रामीण बुनियादी ढांचे का निर्माण करने, रोजगार सृजन एवं किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को समर्थन देने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • एग्रीश्योर फंड को 10 वर्ष के लिए संचालित किया जाना है, जिसे दो या अधिक वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
    • इस फंड से से छोटे व सीमांत किसानों को लाभ होगा। 
  • नाबार्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘नैबेंचर्स’ कोष प्रबंधक के रूप में कार्य करेगी। 

एग्रीश्योर ग्रीनाथन-2024

नाबार्ड ने कृषि हैकथॉन ‘एग्रीश्योर ग्रीनाथन-2024’ की घोषणा की है। इसका उद्देश्य तीन प्रमुख समस्याओं का समाधान करना है- 

  • बजट पर स्मार्ट कृषि : इसका उद्देश्य उन्नत कृषि प्रौद्योगिकियों की उच्च लागत से निपटना है। 
  • कृषि-अपशिष्ट को लाभदायक व्यावसायिक अवसरों में बदलना : इसका उद्देश्य कृषि कचरे को लाभदायक उद्यमों में बदलने पर ध्यान केंद्रित करना है।
  • पुनर्योजी कृषि को लाभकारी बनाने वाले तकनीकी समाधान : इसका उद्देश्य पुनर्योजी कृषि कार्य प्रणालियों को अपनाने में आने वाली आर्थिक बाधाओं को दूर करना है।

चांदीपुरा वायरस

गुजरात में चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus) से गुजरात में 4 बच्चों की मौत हो गई। 

चांदीपुरा वायरस के बारे में 

  • चांदीपुरा वायरस फ्लू से लेकर दिमागी बुखार जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। 
  • सर्वप्रथम वर्ष 1965 में महाराष्ट्र के चांदीपुरा गांव में इस वायरस के पाए जाने के कारण इसका नाम चांदीपुरा वायरस पड़ा। 
  • यह वायरस रैबडोविरिडे कुल (Rhabdoviridae Family) का एक आर.एन.ए. वायरस है। यह मुख्यत: सैंड फ्लाई (मक्खियों), किलनी (Tick), मच्छरों एवं मक्खियों से फैलता है।
  • यह मुख्य रूप से 9 महीने से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों को प्रभावित करता है। इसके प्रमुख लक्षण बुखार, दस्त, उल्टी, मस्तिष्क ज्वर एवं सिर दर्द हैं।
  • वर्तमान में इस वायरस के खिलाफ कोई वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण इसे और भी खतरनाक माना जा रहा है।
    • मच्छरों, मक्खियों एवं कीड़ों से बचाव ही एकमात्र सुरक्षा है। 

विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप 2024

WIMBLDEN

चर्चा में क्यों ?

  • स्पेन के कार्लोस अलकराज ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप 2024 में पुरुष एकल खिताब जीत लिया
  • इन्होने फ़ाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराया 
  • यह कार्लोस अलकराज का लगातार दूसरा विंबलडन एकल खिताब है 
  • चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिसिकोवा ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में महिला एकल खिताब जीता। 
  • यह बारबोरा क्रेजिसिकोवा का पहला विंबलडन एकल खिताब है 
  • पुरुष युगल ख़िताब मैक्स परसेल और जॉर्डन थॉम्पसन ने जीता 
  • महिला युगल ख़िताब  टेलर टाउनसेंड और कैट्रेनिया सिनियाकोवा ने जीता
  • मिश्रित युगल ख़िताब  सैंटियागो गैंज़ालेज़ और गिउलिआना ओल्मोस ने जीता
  • यह विंबलडन चैंपियनशिप का 137वां संस्करण था  

विंबलडन 

  • इसे ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता है 
  • यह दुनिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है 
  • इसकी शुरुआत वर्ष 1877 में हुई थी  
  • इसका आयोजन ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकेट क्लब लिमिटेड द्वारा विंबलडन(लंदन) इंग्लैंड में किया जाता है।
  • यह एकमात्र ग्रैंड स्लैम है जो प्राकृतिक घास पर खेला जाता है।
  • महिला वर्ग में सबसे अधिक 9 बार विंबलडन एकल खिताब अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा ने जीता है 
  • पुरुष वर्ग में सबसे अधिक 8 बार विंबलडन एकल खिताब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने जीता है 

इंदौर ने एक दिन में 11 लाख पौधे लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

RECORD

चर्चा में क्यों ?

  • इंदौर में 24 घंटे में 11 लाख से अधिक पौधे लगाकर "24 घंटे में एक टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक पेड़" की श्रेणी में नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया 
  • ये पौधे 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लगाये गए 
  • इस अभियान के दौरान इंदौर में 51 लाख पौधे लगाये जायेंगे।
  • इससे पहले "24 घंटे में एक टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक पेड़" की श्रेणी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड असम सरकार के वन विभाग के पास था।
  • असम सरकार के वन विभाग ने 13 और 14 सितंबर, 2023 को उदलगुरी में 24 घंटे में 9,21,730 पौधे लगाये थे 

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान

  • इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर की थी।
  • इस अभियान के तहत सितंबर तक 80 करोड़ और मार्च, 2025 तक 140 करोड़ पेड़ लगाने की योजना बनाई गई है। 
  • ये पेड़ पूरे देश में व्यक्तियों, संस्थाओं, समुदाय आधारित संगठनों, केंद्र और राज्य सरकार के विभागों और स्थानीय निकायों द्वारा लगाए जाएंगे।

स्पेन ने यूरो कप जीता

EUROCUP

चर्चा में क्यों ?

  • स्पेन ने इंग्लैंड को हराकर यूरो कप जीत लिया। 
  • फाइनल मुकाबले का आयोजन बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियन स्टेडियम में किया गया था 
  • इसमें स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया  
  • यह स्पेन का चौथा यूरो कप ख़िताब है 
  • स्पेन इससे पहले वर्ष 1964, 2008 और 2012 में भी यूरो कप जीत चुका है।
  • यह यूरो कप का 17वां संस्करण था 
  • इसका आयोजन जर्मनी में किया गया था 
  • इसमें 24 टीमों ने भाग लिया था।

यूरो कप

  • इसे UEFA यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के नाम से भी जाना जाता है
  • इसका आयोजन यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) द्वारा किया जाता है। 
  • इसकी शुरुआत वर्ष 1960 में हुई थी 
  • यह हर 4 वर्ष में एक बार आयोजित होता है
  • स्पेन ने सबसे अधिक चार बार यूरो कप जीता है 
  • जर्मनी ने तीन बार यूरो कप जीता है

प्रश्न – हाल ही में किस देश ने यूरो कप 2024 का ख़िताब जीता ?

(a) स्पेन 

(b) इंग्लैंड 

(c) जर्मनी 

(d) फ़्रांस 


BSNL के नये CMD बने रॉबर्ट जे रवि

ROBERTJRAVI

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में रॉबर्ट जेरार्ड रवि को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया 
  • इससे पहले रॉबर्ट जेरार्ड रवि 6 वर्षों तक BSNL में अतिरिक्त महाप्रबंधक के रूप में कार्य कर चुके है। 
  • वर्तमान में ये दूरसंचार विभाग में उप महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
  • ये भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) में सलाहकार के रूप में भी कार्य कर चुके है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)

BSNL

  • यह एक सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी है
  • यह दूरसंचार सेवा प्रदान करती है
  • यह दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय के स्वामित्व में है.
  • गठन -  15 सितंबर 2000 
  • मुख्यालय - नई दिल्ली

अर्जेंटीना ने जीता कोपा अमेरिका कप

KOPA

चर्चा में क्यों ?

  • अर्जेंटीना ने फाइनल में कोलंबिया को हराकर कोपा अमेरिका कप जीत लिया 
  • फाइनल मुकाबले का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका के मियामी में हार्ड रॉक स्टेडियम में किया गया 
  • इसमें अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हरा दिया 
  • अर्जेंटीना के लिए विजयी गोल लुटारो मार्टिनेज ने किया 
  • यह कोपा अमेरिका कप का 48वां संस्करण था 
  • इसका आयोजन  संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किया गया था 
  • यह दूसरी है कि कोपा अमेरिका कप का आयोजन दक्षिण अमेरिका के बाहर किया गया 
  • वर्ष 2016 में भी इसकी मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा की गई थी 
  • यह अर्जेंटीना 16वां कोपा अमेरिका खिताब है 
  • कोपा अमेरिका कप के इतिहास में अर्जेंटीना सबसे सफल टीम है जिसने 16 बार इस प्रतियोगिता को जीता है।
  • उरुग्वे ने 15 बार इस प्रतियोगिता को जीता है। 
  • ब्राज़ील ने 14 बार इस प्रतियोगिता को जीता है।

कोपा अमेरिका कप 

  • यह दुनिया की सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है 
  • इसकी शुरुआत वर्ष 1916 में हुई थी 
  • इसकी शुरुआत दक्षिण अमेरिकी देशों के फुटबॉल टूर्नामेंट के रूप में हुई थी लेकिन बाद में अन्य देशों को भी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया। 
  • वर्तमान समय में कोपा अमेरिका कप  में दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, मध्य अमेरिका और कैरेबियाई द्वीप समूह के सभी देश भाग लेते हैं।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 96वां स्थापना दिवस

ICAR

चर्चा में क्यों ?

  • 16 जुलाई 2024 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 96वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद  

  • यह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त संगठन है।
  • स्थापना - 16 जुलाई 1929 
  • मुख्यालय - नई दिल्ली 
  • यह भारत में बागवानी, मत्स्य पालन और पशु विज्ञान सहित कृषि में अनुसंधान और शिक्षा के समन्वय, मार्गदर्शन और प्रबंधन के लिए सर्वोच्च निकाय है।

रुपया-रूबल भुगतान में वृद्धि

  • ‘सर्बैंक’ (Sberbank) के अनुसार, भारत व रूस के मध्य पिछले वर्ष की अपेक्षा राष्ट्रीय मुद्राओं (रुपया-रूबल) में भुगतान दुगुना हो गया है।
  • ‘सर्बैंक’ रूस का सबसे बड़ा राज्य-नियंत्रित बैंक है जो भारत से रूस को होने वाले निर्यात का अधिकांश भुगतान संभालता है।

प्रमुख बिंदु 

  • अमेरिका एवं यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के बावजूद दोनों देशों की राष्ट्रीय मुद्राओं अर्थात रुपया-रूबल में भुगतान में वृद्धि हुई है।
  • रूस पर स्विफ्ट (SWIFT) भुगतान प्रतिबंध के कारण मास्टरकार्ड एवं वीज़ा कार्ड काम नहीं करते हैं।

भुगतान में वृद्धि का प्रभाव

  • रूस से पश्चिमी कंपनियों के बाहर निकलने से पैदा हुए ‘रिक्त स्थान’ का लाभ उठाने और अपनी पैठ बनाने में भारतीय रुपए की अनुपस्थिति से चीनी व्यवसाय व युआन को सहायता मिलेगी।
    • रुपया-रूबल में भुगतान में वृद्धि से भारतीय ब्रांड एवं वस्तुएँ रूस में आसानी से व्यापार कर सकती हैं।
  • यह वृद्धि भारत एवं रूस के मध्य वर्ष 2030 तक निर्धारित 100 बिलियन डॉलर के व्यापार लक्ष्य में भी सहायक होगा।
  • रुपया-रूबल भुगतान में वृद्धि से रूस में भारतीय पर्यटकों व छात्रों को कैश ले जाने की समस्या से निजात मिलेगा।

इसे भी जानिए!

  • प्रधानमंत्री की हालिया रूस यात्रा के दौरान जारी ‘2030 तक की अवधि के लिए रूस-भारत आर्थिक सहयोग के रणनीतिक क्षेत्रों के विकास पर संयुक्त वक्तव्य’ का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश एवं धन प्रेषण को आसान व सुविधाजनक बनाने के लिए नौ विशिष्ट क्षेत्रों से निपटना है। 
  • इस वक्तव्य में जल्द-से-जल्द रूस, बेलारूस, आर्मेनिया, कजाकिस्तान व किर्गिस्तान की सदस्यता वाले समूह यूरेशियन आर्थिक संघ (EAEU) के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का भी उल्लेख किया गया है।


Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR