New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़ : 25 जुलाई , 2024

शॉर्ट न्यूज़ : 25 जुलाई , 2024


विष्णुपद और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर

क्रिस्टन मिशल बने एस्टोनिया के प्रधानमंत्री

एंजेल टैक्स समाप्त

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स

INS त्रिपुट लॉन्च

NPS वात्सल्य योजना


विष्णुपद और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर

चर्चा में क्यों ?

  • वित्त मंत्री ने बिहार के विष्णुपद और महाबोधि मंदिरों के लिए कॉरिडोर परियोजनाओं की घोषणा की।
  • इसका उद्देश्य इन्हें विश्व स्तरीय तीर्थ और पर्यटन स्थलों में परिवर्तित करना है 

विष्णुपद मंदिर

VISHNUPAD

  • यह गया(बिहार) में स्थित हिंदू मंदिर है 
  •  यह फल्गु नदी के तट पर स्थित है 
  • यह भगवान विष्णु को समर्पित है ।
  • यह मंदिर लगभग 100 फीट ऊंचा है और इसमें 44 स्तंभ हैं। 
  • इसका निर्माण वर्ष 1787 में अहमदनगर की रानी अहिल्याबाई होल्कर के आदेश पर किया गया था।

महाबोधि मंदिर

MAHABODHI

  • यह बोधगया (बिहार) में स्थित बौद्ध मंदिर है
  • यह निरंजना नदी के तट पर स्थित है।
  • यह एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। 
  • यह मंदिर महाबोधि वृक्ष के पूर्व में स्थित है, जहां गौतम बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त किया था। 
  • इसकी ऊंचाई 170 फीट है।
  • वर्तमान महाबोधि मंदिर का निर्माण 5वीं-6वीं शताब्दी में किया गया था 

प्रश्न - विष्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है ?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) मध्य प्रदेश 

(c) कर्नाटक

(d) बिहार


क्रिस्टन मिशल बने एस्टोनिया के प्रधानमंत्री

KRISTEN

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में क्रिस्टेन मिशल को एस्टोनिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया 
  • एस्टोनिया के प्रधानमंत्री के रूप में ये काजा कैलास का स्थान लेंगे 

ESTONIA

एस्टोनिया 

  • यह उत्तरी यूरोप में स्थित एक बाल्टिक देश है। 
  • इसकी सीमा रूस और लातविया से लगती है।
  • राजधानी – तालिन 
  • मुद्रा - यूरो 

प्रश्न - हाल ही में किसे एस्टोनिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ?

(a) काजा मिशल

(b) काजा कैलास

(c) क्रिस्टेन मिशल 

(d) क्रिस्टेन कैलास


एंजेल टैक्स समाप्त

ANGELTAX

चर्चा में क्यों ?

  • केन्‍द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने निवेशकों के सभी वर्गों के लिए ‘एंजेल टैक्स’ को समाप्त करने का प्रस्ताव किया। 
  • एंजेल टैक्स’ समाप्त करने का लक्ष्य भारतीय स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को सशक्त बनाना, उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना और नवाचार का समर्थन करना है।

एंजल टैक्स 

  • यह कर गैर-सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा शेयर जारी करके निवेशकों से जुटाई गई पूंजी पर लगाया जाता है  
  • यदि उनके द्वारा जारी किए गए शेयरों का शेयर मूल्य, बाजार मूल्य से अधिक होता है 
  • शेयर की इस अतिरिक्त कीमत को उनकी आय (Income) माना जाता है तथा इस आय पर टैक्स लगाया जाता है, जिसे ‘एंजेल टैक्स’ (Angel Tax) कहा जाता है
  • स्टार्टअप को इस तरह मिले पैसे को ‘एंजेल फंड’ (Angel Fund) कहते हैं।
  • इसकी उत्पत्ति आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 56(2) (viib) से हुई है।
  • इसे पहली बार वर्ष 2012 में पेश किया गया था।
  • एंजेल टैक्स की वसूली आयकर विभाग करता है।

प्रश्न - एंजेल टैक्स की शुरुआत कब की गई थी ?

(a) वर्ष 2010 

(b) वर्ष 2011

(c) वर्ष 2012

(d) वर्ष 2014


हेनले पासपोर्ट इंडेक्स

PASSPORT

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया गया 
  • यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची होती है  
  • सिंगापुर इस सूची में पहले स्थान पर है 
  • सिंगापुर के नागरिक 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं 
  • इस सूची में दूसरे स्थान पर जापान के साथ फ्रांस, इटली, जर्मनी और स्पेन है जहां के पासपोर्ट से 192 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है।
  • भारत इस सूची में 82वें स्थान पर है
  • भारतीयों को 58 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति है।
  • पाकिस्तान इस सूची में 100वें स्थान पर है। 
  • पाकिस्तानी पासपोर्ट से 33 देशों वीजा फ्री एंट्री की जा सकती है।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स

  • इसे हेनले एंड पार्टनर्स कंपनी द्वारा जारी किया जाता है
  • यह इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के डेटा पर आधारित होता है.

प्रश्न -  हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत किस स्थान पर है

(a) 58वें

(b) 80वें

(c) 82वें

(d) 89वें


INS त्रिपुट लॉन्च

INSTRIPUT

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में  भारतीय नौसेना ने INS त्रिपुट को लॉन्च किया 
  • इसका निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है 
  • इसका नाम शक्तिशाली तीर त्रिपुट के नाम पर रखा गया है। 

INS त्रिपुट की विशेषता

  • इस जहाज का विस्थापन 3600 टन है।
  • त्रिपुट श्रेणी के जहाज 4.5 मीटर खिंचाव (ड्रैफ्ट ) के साथ 124.8 मीटर लंबे और 15.2 मीटर चौड़े हैं। 
  • यह समुद्र में अधिकतम 28 नॉट (52 कि.मी.प्रति घंटे) की रफ्तार से चल सकता है।
  • यह 18 अधिकारियों और 180 सैनिकों के साथ 30 दिन तक समुद्र में रह सकता है।
  • इस जहाज को दुश्मन के सतह के जहाजों, पनडुब्बियों और हवाई जहाजों के खिलाफ युद्ध संचालन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • यह गोपनीय मारक, उन्नत हथियार तथा सेंसर और प्लेटफ़ॉर्म प्रबंधन प्रणालियों से लैस हैं।
  • त्रिपुट श्रेणी के जहाज, रूस से प्राप्त किए गए तेग और तलवार श्रेणी के जहाजों के अनुवर्ती जहाज हैं।

प्रश्न -  INS त्रिपुट का निर्माण कहाँ किया जा रहा है ?

(a) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड 

(b) हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड 

(c) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड 

(d) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स


NPS वात्सल्य योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान वित्तीय सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के अंतर्गत NPS 'वात्सल्य' योजना की घोषणा की है।

NPS

NPS 'वात्सल्य' योजना का उद्देश्य 

इस योजना का उद्देश्य परिवारों को अपने बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ उनकी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करना है।

NPS 'वात्सल्य' योजना के प्रमुख प्रावधान 

  • यह योजना अवयस्कों (18 वर्ष से कम उम्र) के लिए है, जिसमें माता-पिता बच्चों की ओर से NPS खाते में निवेश कर सकते हैं।
  • बच्चे के वयस्क (18 वर्ष) होने पर अकाउंट रेगुलर NPS में बदल जाएगा। 
  • बच्चे के वयस्क होने पर, इस योजना को आसानी से गैर-NPS योजना में भी बदला जा सकता है।

योजना के लाभ 

  • यह योजना बच्चों के भविष्य के लिए वित्तीय नियोजन के लिए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण प्रदान करती है। 
  • यह मौजूदा NPS की तरह ही काम करती है, जो व्यक्तियों को अपने पूरे करियर में नियमित योगदान देकर रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करती है। 
  • NPS योगदान को स्टॉक और बॉन्ड जैसे बाजार से जुड़े साधनों में निवेश किया जाता है, जो पारंपरिक निश्चित आय विकल्पों की तुलना में अधिक रिटर्न की संभावना प्रदान करता है।

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) क्या है?

  • भारत के सभी नागरिकों को रिटायरमेंट आय देने के लिए 2004 में केंद्र सरकार द्वारा NPS योजना लाई गई थी।
  • पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वरा NPS को विनियमित किया जाता है।
  • बजट 2024-25 में नियोक्ता NPS अंशदान सीमा वेतन के 10% से बढ़ाकर 14% कर दी गई है। 

NPS में कौन शामिल हो सकता है

  • कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 साल की हो, वो NPS खाता खुलवा सकता है। 
  • अनिवासी भारतीय और ओवरसीज सिटीजन भी इस NPS खाता खुलवा सकते हैं।

NPS योजना के लाभ 

  • योजना के प्रतिभागी अपनी इच्छानुसार इक्विटी, कॉरपोरेट बॉन्ड, गवर्नमेंट बॉन्ड के बीच फंड एलोकेशन चुन सकते हैं। ऑटो-चॉइस लाइफसाइकल फंड चुनने का भी ऑप्शन है।
  • रिटायरमेंट पर, कॉर्पस के एक हिस्से का इस्तेमाल एन्यूटी खरीदने के लिए होता है। 
  • आयकर अधिनियम की धारा 80C और 80CCD(1B) के तहत छूट भी प्राप्त की सकती है ।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR